कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से आयोजित किया गया आनलाइन लाइव KHAKI TALKS

चतुर्थ एपिसोड के रूप में साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी हेतु बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से जोडा गया लाइव

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के तहत KHAKI TALKS कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत देश के प्रसिद्ध एवं प्रबुद्ध नागरिकों को पुलिस प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ा जाएगा तथा लाइव रहकर उनके द्वारा विभिन्न विषयों जैसे साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता, बाल अपराध, महिला अपराध आदि विभिन्न अधिनियमों के संबंध में जानकारी दिया जाएगा। इसी कड़ी में चतुर्थ एपिसोड के तहत आज दिनांक 06.09.2025 दिन शनिवार दोपहर 02.00 बजे 03.00 बजे तक बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव रहकर साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में साइबर सुरक्षा के संबंध में व्याख्यान दिया गया। मोनाली गुहा एक्सपर्ट लेक्चर है एवं उन्हें कई संस्थाओं को ट्रेनिंग का अनुभव है। इस दौरान Balodabazar police Facebook पेज को फॉलो एवं लाइक कर लोग साइबर जागरूकता संबंधी लाइव KHAKI TALKS कार्यक्रम के सहभागी बने।

फेसबुक लाइव कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा द्वारा विशेष रूप से स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया का उपयोग करते समय किस प्रकार की सावधानी बरती जानी चाहिए, उक्त के संबंध में विशेष रूप से जानकारी देते हुए साइबर फ्राड विषयों पर लाइव रहकर जानकारी दिया गया। एक बात उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अपना मोबाइल किसी भी अन्य व्यक्ति को इस्तेमाल करने ना दें। फेसबुक लाइव से जुड़े विभिन्न छात्र-छात्राओं, आमजनों द्वारा मोनाली गुहा से विभिन्न विषयों पर प्रश्न एवं साइबर अपराध के कारकों एवं उनसे बचाव के तरीकों को पूछा गया, जिस पर उनके द्वारा साइबर अपराध के तरीकों, संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए, सायबर अपराध से बचाव के लिए सदैव सतर्क रहने एवं सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा साइबर हैक, इंस्टाग्राम, फेसबुक हैक एवं साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए अपनाये जा रहे नए-नए तरीकों के संबंध में जानकारी दिया गया।

उन्होंने कहा कि आपकी सतर्कता एवं सावधानी ही, साइबर ठगी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है, इसलिए हमेशा अपडेट रहिए। लाइव कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल सिमगा, जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, हाई स्कूल तरेंगा सहित कई स्कूल एवं संस्थाओं के बच्चे एवं अन्य नागरिक सहित आनलाइन हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए तथा संपूर्ण ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम की सराहना की गई।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !