बैरख हाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पुस्तक वाचन

शासकीय हाई स्कूल बैरख, माध्यमिक विद्यालय, आदिवासी बालक आश्रम बैरख के विद्यार्थी एवं शिक्षक गण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पुस्तक वाचन किया गया। व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को मनाया जाता है ताकि लोगों को साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके और यह याद दिलाया जा सके कि यह व्यक्तियो, समुदायों और समाज के विकास के लिए कितनी आवश्यक है। शिक्षिका चमेश रावटे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य शिक्षा के अधिकार और साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, शिक्षिका चमेश रावटे, शिक्षिका मंजू नागवंशी, प्रधान पाठक आरती झारिया एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।