कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

भाजपा विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में बैगा परिवार की पुकार — “आवास की रकम गजेंद्र माठले खा गया, साहब!”

विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में गरीब की पाई-पाई पर डाका, रोजगार सहायक पर ‘तानाशाही का आरोप क्या सुसाशन सिर्फ़ भाषणों तक सीमित?

कवर्धा।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता “भविष्य बदलने” का सपना लेकर भाजपा विधायक भावना बोहरा को चुनी थी, पर अब उन्हीं के क्षेत्र में गरीबों के सपने लूटे जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत कांदावनी के कुछ बैगा परिवारों ने कलेक्टर के नाम आवेदन देकर सनसनीखेज खुलासा किया है — रोजगार सहायक गजेंद्र माठले ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हड़प ली और गरीब को न तो मकान बनाने दिया, न पैसा निकालने।

राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र गरीब बैगा परिवारों ने बताया की

“रोजगार सहायक कहता है — मैं बनाऊँगा तुम्हारा घर, तुम लोग नहीं बना सकते। अगर बनाने की कोशिश की तो पैसा रुकवा दूँगा!”

इतना ही नहीं, पीड़ितों का आरोप है कि गजेंद्र माठले ने बैंक कर्मचारियों को भी अपने रसूख में ले रखा है। जैसे ही हितग्राही बैंक पहुँचते हैं, कर्मचारी उसे फोन कर सूचना देते हैं कि “आवास का पैसा निकालने आए हैं” — और फिर शुरू हो जाता है भ्रष्टाचार का खेल!

लाचार बैगा परिवार 80 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय पहुँचा और कलेक्टर कार्यलय में अपनी व्यथा बताई।
अपर कलेक्टर ने जांच और कार्रवाई का भरोसा तो दिया है, पर ग्रामीणों का कहना है कि “कई बार शिकायत के बाद भी गजेंद्र माठले बेख़ौफ़ घूम रहा है।”

अब बड़ा सवाल —
👉 क्या विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में अफसरशाही बेलगाम है?
👉 क्या गरीबों की आवाज़ सत्ता की चकाचौंध में दबा दी गई है?
👉 और क्या भाजपा का “सुसाशन” केवल मंचों और बैनरों तक सीमित रह गया है?

यदि विधायक भावना बोहरा अपने क्षेत्र की जनता के प्रति ज़िम्मेदार हैं, तो उन्हें इस भ्रष्टाचार पर खुलकर कार्रवाई कराना चाहिए। वरना जनता ये जरूर पूछेगी —

“मेडम, जब बैगा भूखा था, तब आप कहाँ

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !