
बोड़ला – पालकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और नये सत्र में दाखिले हेतु शिक्षा व्यस्था की विशेष जानकारी देते हुए प्राचार्य और सहयोगी का ग्राम भ्रमण कर जागरूक किया गया। इसी कड़ी में

वनांचल में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख साथ ही प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय बैरख में बच्चों को विद्यालय में प्रवेश एवं प्रवेशित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु पालकों से सतत् संपर्क किया गया। 16 जून से विद्यालय में बच्चों का प्रवेश शुरु हो जायेगा। विद्यालय में निः शुल्क पाठ्य पुस्तक कक्षा 1 से 10 वी , आठवीं तक निः शुल्क गणवेश दो सेट एवं मध्याह्न भोजन , कक्षा नवमी के बालिकाओं को निः शुल्क सायकल, छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधाएं के बारे में जानकारी देकर बच्चों को शीघ्र ही विद्यालय में प्रवेश कराने कहा गया।

आज शासकीय हाई स्कूल के पोषित विद्यालय के गांव बैरख, रानीदहरा, नेवराटोला एवं मक्केकोन्हा में पालकों से सतत् संपर्क किया गया। पालक संपर्क में प्राचार्य बैरख,सोहन कुमार यादव एवं संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा प्रधान पाठक बैरख के द्वारा सतत् पालकों से संपर्क किया गया।