कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने गौ भक्तों का अभियान

कवर्धा।
परम पूज्य दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व में गौ भक्तों ने एकजुट होकर गौ माता को राज्य माता और राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की पहल तेज कर दी है। इसी कड़ी में आगामी 18 सितंबर 2025, गुरुवार को सैकड़ों गौ भक्त गांधी मैदान, कवर्धा में एकत्र होकर विशाल रैली के रूप में कलक्टर कार्यालय पहुँचेंगे।

गौ भक्त ओमप्रकाश शर्मा( गोलू महराज) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन सभी गौ भक्त राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा प्रदान करने की मांग रखी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि देश की संस्कृति, परंपरा और सनातन धर्म में गौ माता का विशेष स्थान है। गोलू भैया महाराज ने भी इस अवसर पर कहा कि –
“सनातन धर्म की प्राण है गौ माता। आप अपने घर में जितना भी बल्ब, ट्यूबलाइट, एसी, एलसीडी और शानदार वायरिंग कर लीजिए, लेकिन यदि आपका मेन स्विच बंद है तो सब व्यर्थ है। ठीक उसी प्रकार सनातन धर्म में गौ माता ही हमारी मेन स्विच हैं।”

गांधी मैदान से दोपहर 12 बजे सभी गौ भक्त एक साथ निकलकर कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुँचेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। आयोजकों ने जिले और आसपास के क्षेत्रों के गौ भक्तों से इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

यह ऐतिहासिक कदम गौ माता को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा आंदोलन साबित हो सकता है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !