विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक

बोड़ला – ग्राम दुर्जनपुर विकासखंड बोदला में दिनांक 03/06/2025 को शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के मार्गदर्शन अमित मोहति ( उपसंचालक क़ृषि ) के दिशा निर्देश में कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के मंशा अनुरूप यह आयोजन किसानों को नई तकनीक की जानकारी, उन्नत खेती, प्राकृतिक खेती उर्वरक की संतुलित उपयोग इत्यादि पर आधारित है।

क़ृषि विज्ञान केंद्र नेवारी से क़ृषि वैज्ञानिक डॉ बी. बी एस परिहार द्वारा किसानों को क़ृषि की नई तकनीक के बारे में जानकारी दिया गया। क़ृषि विभाग से व्ही. के. यादव (एस ए डी ओ ) के द्वारा क़ृषि विभाग से संचालित समस्त योजनाओं को विस्तार से बताया गया। पी एम किसान योजना से लाभ लेने सभी पात्र किसानों को 100% लाभान्वित करने प्रेरित किया गया। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि मोहन धुर्वे (भाजपा मंडल अध्यक्ष बोड़ला ), निलेश गढ़े वाल (सरपंच प्रतिनिधि ), तुलसी राम (ज. स. प्रतिनिधि ), घनाराम पूसाम (सरपंच मुड़ घुसरी जंगल ), क़ृषि विभाग से पंकज दिल्लीवार (ए डी ओ ), उद्यान की विभाग से आकाश डड सेना, मत्स्य विभाग से निलेश चंद्रवंशी, पशु विभाग सेएम. एम. सिंग पोसवाल, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विभाग अधिकारी एम. एस. मरकाम, उत्कृष्ट कृषक मोहन सिंह, गौतम सिंह, गंगा राम बैगा, बिहारी राम बैगा, मडीराम बैगा, मनराखान गढ़े वाल सहित आस पास के किसान व ग्रामीणों की उपस्थित रही।