मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

रीवा में डायबिटिक फुट मध्य प्रदेश के सयाजी मैरिज गार्डन की हाल में कांफ्रेंस सम्पन्न हुई


रीवा,जिसमे देश के जाने माने डैबेटोलॉजिस्ट और सर्जन्स ने आपने आपने वक्तव्य दिए जिसे जो तयडायबिटिक फुट के पेशेंट की बीमारी को ठीक किया जा सके
पूरे प्रदेश से ५०० से ज़्यादा डॉक्टर्स सम्लित हुए जो की जबलपुर भोपाल इंदौर और रायपुर और प्रदेश के सभी जिलों के डॉक्टर्स ने भाग लिया


और इसमें rssdi mp chapter ke president डॉ संजीव गुलाटी भी सम्लित हुए और उन्होंने भी आप ना एक्सपीरियंस शाछा किया
ये कॉन्फ्रेंस रीवा में डॉ एम आर पटेल ,डॉ मनोज इंदुलकर और डॉ अनुराग चौरसिया के द्वारा आयोजित की गई
और इसमें देश के जानेमाने पॉडीलॉजिस्ट डॉ ए पी एस सूरी और डॉ उमेश मसंद ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री मानिए राजेंद्र शुक्ला जी के द्वारा कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह के मुख अतिथि रहे और उनके द्वारा सभी डॉक्टर्स की सम्मानित किया गया और इस तरह के प्रोग्राम के करने के लिए प्रोत्साहित किया गया

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !