
बलौदाबाजार- 30 मार्च 2025 को हिंदू नववर्ष के पावन पर्व पर सर्व समाज के द्वारा शोभा यात्रा निकाल भारत माता और नव दुर्गा माता की महाआरती की गई, इस कार्यक्रम मे मंत्री टंकी राम वर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।शहर में हिंदू नववर्ष को लेकर हर्षोल्लास का माहौल रहा।

विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं,और रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सर्व समाज के सदस्यों ने उपस्थित सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को सहेजने का पर्व है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने धार्मिक मूल्यों को समझने और समाज में प्रेम, एकता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

हमें अपनी समृद्ध परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए समाज में एकता, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करना चाहिए। इस अवसर पर आसपास के अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे। नगरवासियों ने जगह-जगह रंगोली सजाकर, ध्वज फहराकर और भजन-कीर्तन कर नववर्ष का स्वागत किया। इस दौरान पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। सर्व समाज के द्वारा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए जनसहयोग का आह्वान किया।