
आरोपी द्वारा फर्जी पीए बनकर रेत घाट मैनेजर को कार्यवाही करने की दी गई धमकी
● आरोपी द्वारा स्वयं को माननीय गृह मंत्री महोदय का पीए संबोधित करते हुए एचएम हाउस से फोन करने संबंधी बात बोलकर दिया गया धमकी
प्रार्थी इंद्रजीत मिरी मैनेजर ग्राम दतरेंगी रेत खदान द्वारा थाना गिधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 30.04.2025 के सुबह 11:38 बजे प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर एक आरोपी द्वारा फोन किया गया एवं अपने आप को गृह मंत्री छ.ग.शासन विजय शर्मा का पीए नमन कुमार बताया गया। आरोपी द्वारा स्वयं को एचएम हाउस रायपुर से बोल रहा हूं, बोलते हुए प्रार्थी को ग्राम दतरेंगी में अवैध रेत खनन करवाते हो, हाईवा से रेत लोड करते हो आदि बातें बोलकर धमकाया गया एवं कार्यवाही करने की बात बोलकर धमकी दिया गया। प्रकरण में थाना गिधपुरी में आरोपी के विरुद्ध धारा 319 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मामले के संबंध में तत्काल जांच तस्दीक कर, छानबीन करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर कॉल किए गए मोबाइल नंबर का पता तलाश करते हुए आरोपी अमन कुमार कोसले को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वयं को गृह मंत्री का पीए होने का प्रतिरूपेण कर साक्षी को धमकी देना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 02.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर किया गया है। आरोपी के विरुद्ध उक्त अपराध के अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही किया गया है।
आरोपी- अमन कुमार कोसले उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नवरंगपुर थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा छ.ग.