कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ

“स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार, और सशक्त परिवार से सशक्त राष्ट्र”?

बोडला, 17 सितम्बर।
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चल रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में हुआ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मितानिन बहनें एवं ग्रामीण शामिल हुए।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे,नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल, विधायक प्रतिनिधि रामकिनकर वर्मा
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नंद श्रीवास
मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे अन्य जनप्रतिनिधि व पार्षदगण।

अभियान में दी गई प्रमुख जानकारियाँ

माहवारी स्वच्छता एवं महिला स्वास्थ्य देखभाल

जननी सुरक्षा योजना व टीकाकरण

आयुष्मान कार्ड एवं वयोवंदन योजना

टीबी, कैंसर, बीपी, शुगर, सिकलसेल जांच

बच्चों एवं महिलाओं का पोषण

108 एवं 102 आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएँ

स्वास्थ्य जांच के आँकड़े

ओपीडी : 195
बीपी जांच : 110
शुगर जांच : 35
एएनसी जांच : 48
टीबी स्क्रीनिंग : 60
एक्सरे : 24
सिकल सेल जांच : 33
परिवार नियोजन परामर्श : 63
आयुष्मान कार्ड वितरण : 10

जागरूकता एवं मनोरंजन गतिविधियाँ

कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ और हांडी फोड़ जैसे खेलों का आयोजन हुआ।
जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती माताओं को चना-गुड़, टीबी मरीजों को निश्चय पोषण आहार एवं भर्ती मरीजों को फल वितरण कर अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

अतिथियों का उद्बोधन

अतिथियों ने कहा—
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाला यह अभियान महिला स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।”

डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने कहा—
“नारी के स्वास्थ्य पर ही परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ी का स्वास्थ्य निर्भर करता है। यदि नारी स्वस्थ होगी तो परिवार मजबूत होगा और राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर होगा।”

प्रमुख उपस्थितियाँ

सेक्टर सुपरवाइजर मानिक चंद्रवंशी, शोभाराम निषाद, सी. बिलौहा, गीता मेंरावी, विमला देवांगन, एफ. कलिहारी, बाबूलाल गोंड, सुनील बिश्नोई, डी.के. बेरवंशी, कमल जायसवाल, नितीश साहू, शैलेंद्र त्रिवेदी, अल्पना राजपूत, प्रियंकेश मानिकपुरी, सीमा साहू, गायत्री मरकाम एवं समस्त स्वास्थ्य अमला शामिल रहा।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !