वनांचल रेंगाखर से चिल्फी का अब होगा रास्ता आसान, 9.65 करोड़ की लागत से सड़क नवीनीकरण उन्नायन का डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया भूमिपूजन।
कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे इस दौरान विजय शर्मा वनांचल ग्राम समनापुर पहुंच कर 09 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से रेंगाखार – चिल्फी सल्हेवारा मुख्य मार्ग के नवीनीकरण उन्नायन का भूमिपूजन किया।
दरअसल यहां सड़क से लगें विभिन्न गांव मध्यप्रदेश की सीमा को छूते हैं, यही कारण इस मार्ग पर लोगों का अधिक आवागमन लगा रहता है, क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से सरकार से इस सड़क के नवीनीकरण की मांग करते रहे हैं लेकिन फारेस्ट भूमि और आब्जेक्शन के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पाया, लेकिन विष्णु देव सरकार आते भी पहले ही केबिनेट की बजट में रेंगाखर, चिल्फी साल्हेवार सड़क नवीनीकरण उन्नायन के लिए 09 करोड़ 65 लाख की स्वीकृति दी थी, आज इस सड़क के निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भूमिपूजन किया और ग्रामीणों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जवाबदारी अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी सौंपी है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया की सड़क बहुत आवश्यक था बहुत दुर्घटना हुआ करता था, आज भूमिपूजन किया गया सड़क की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा अधिकार या ठेकेदार के बच्चों को इस सड़क से नहीं चलना है ग्रामीणों को चलना है उनके बच्चों को चलना है, इस लिए इंच इंच की क्वालिटी को ध्यान दिया जाएगा, इस सड़क के अलावा और भी बहुत सारे विकास कार्य के भूमिपूजन हुआ है उनमें से बहुत सारे कार्य पुरा भी हो चुका है। विष्णु देव साय जी के वनांचल के विकास को देखते हुए बहुत सारे लोगों ने आज भाजपा प्रवेश भी किया है। कांग्रेस शासन में भी इस सड़क की स्वीकृति मिली थी इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा की षड्यंत्रपूर्वक इस कार्य को रोका गया यह सड़क पहले भी बन सकती थी लेकिन अपने ही लोगों से इस्टे लगवा कर कार्य रोक दिया गया जैसे प्रधानमंत्री आवास को रोका गया था, हर बात पर राजनीति नहीं खोजनी चाहिए गरीबों के विकास पर राजनीति नहीं करनी चाहिए ।