कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

कामठी गांव में दो पक्षों के बीच मंदिर विवाद पर शांति-वार्ता करने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, विधायक भावना बोहरा

कवर्धा: कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत ग्राम कामठी में नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर शुरू हुआ विवाद थमाने का नाम नहीं ले रह, दोनों पक्षों में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले को शांत कराया हुआ है, लेकिन गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव अब भी जारी है। इस अनसुलझे विवाद को सुलझाने गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा मंदिर पहुंची और मंदिर में पूजा-अर्चना कर गांव वालों से बातचीत किया, इस दौरान स्थानीय विधायक भावना बोहरा, जिला प्रशासन की टीम पुलिस के आलाधिकारी, मंदिर भूमि मालिक पंडरिया राजा हेमंत राज सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीणों मौजूद रहे। गांव वालों से बातचीत कर स्थिति का आकलन करने के बाद गृहमंत्री ने सभी को मिलजुलकर रहने और अपने अपने श्रद्धा अनुसार अपने अपने देवी-देवता की पूजा-अर्चना करने की अपील की।

क्या है मामला
दरअसल कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत ग्राम कामठी में हिन्दू देवी-देवताओं की विभिन्न मंदिर है, गांव वाले मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं लेकिन कुछ वर्षों से मंदिर पर गोड़वाना समाज अपना अधिकार बताते हुए मंदिरों का नया नामकरण कर दिए हैं, वही मंदिर में सतरंगी झंडा लगाकर गोड़वाना समाज के देवी-देवताओं होने का दावा कर रहे हैं। इसे लेकर गोड़वाना समाज और सर्व हिन्दू समाज के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है। हाल ही में नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया एक पक्ष ने मंदिर के गेट में ताला लगाकर मूर्ति स्थापना का विरोध करने लगे, हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मामले को शांत करते हुए मंदिर का ताला खोल दिया लेकिन फिर से 8 अक्टूबर ने मंदिर परिसर में ताला लगा दिया, पुलिस के समझाइश के बाद ताला तो खोल दिया गया है। लेकिन जल्द ही उसका हल नहीं निकला गया तो गांव का यह विवाद बड़ा रुप ले सकता है। यही कारण गृहमंत्री विजय शर्मा खूद इस मामले को समझने और लोगों से बातचीत करने गुरुवार को गांव पहुंचे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया की ग्रामवासी और आदिवासी समाज के लोगो से बातचीत की और स्थिति का आकलन किया, उन्होंने बताया कि मैंने सभी मंदिरों का दर्शन किया और पूजन किया फिलहाल यहां किसी प्रकार का गतिरोध नहीं है, सर्व समाज और गोंडवाना समाज के लोगों से बातचीत की गई है पूजा-पाठ से किसी को नहीं रोका गया है। और ऐसा करना भी गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों को दंडित किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि यहां मंदिरों का नाम बदला गया है तो यह गलत है। विजय शर्मा ने कहा, कामठी गांव हमेशा से निर्विवाद रहा है, विवाद करने वाले वे लोग हैं जो लोगों को मुख्य धारा से काटकर राष्ट्रविरोधी और धर्म के खिलाफ काम करना चाहते हैं।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !