चिल्फी पुलिस ने करोड़ों रुपए के साथ तीन लोगों को पकड़ा, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था नगदी रकम।
कवर्धा: कबीरधाम पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, चिल्फी पुलिस ने कार से 2.27 करोड़ के साथ तीन युवक को पकड़ा है।
दरअसल चिल्फी पुलिस को जानकारी मिली थी की मध्यप्रदेश के मण्डल से 03 युवक मारुति एस क्रास कार से अवैध रकम लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे है, सूचना पर चिल्फी पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में नाकेबंदी कर संदिग्ध कार रोक कर छानबीन करने पर कार से 02 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है, रकम लेकर जा रहे युवकों से पुछताछ में रकम के संबंध में जानकारी या कागज़ पेश नहीं कर पाया जिसपर पुलिस ने 2.27 करोड़ 50 हजार और कार को जब्त कर लिया है, और मामले में इनकमटैक्स विभाग के हवाले कर दिया है।
एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया की मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने कार को रोक कर छानबीन करने से एक कार से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार बरामद हुआ है, कार सवार लोगों के पास रकम का कोई कागज़ मौजूद नहीं था, इसके लिए कार और रकम जब्त कर इनकमटैक्स विभाग को रकम सौंपा गया है।