पोंडी पुलिस के द्वारा किया गया सफल कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह के द्वारा आदेश तत्काल का पालन करते हुवे दिनांक 17/02/2022 और दिनाँक 18/02/2022 को मुखबिर सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुवे आरोपी 01 , सीताराम पिता शंकर साहू 42 वर्ष साकिन सारंगपुर कला 02, पुषव पिता झड़ी निसाद 55 साकिन नेऊर गांव थाना बोड़ला 03, महाजन डहरिया पिता ढल गन 30 साल निवासी रिवापार को आबकारी एक्ट की धारा 36च का उलंघन करते पाए जाने से कार्यवाही किया गया हैं उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानसिह के निर्देशन में प्रधान आर. लवकेश खरे बलदाऊ संजय सागर आर. सतखोजन लहरे लेखराज सैनिक रामेन्द्र शनि का सराहनीय योगदान रहा।