कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही, अन्य राज्य से आ रहे अवैध धान परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई

कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

दिनांक 11.11.2025 को थाना चिल्फी अंतर्गत पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में वाहन क्रमांक UP-90-T-7437 को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में बड़ी मात्रा में धान भरा पाया गया। वाहन चालक राजा भैया पिता विजय बहादुर अहिरवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम हीरापुर थाना ब्रजपुर जिला पन्ना (म.प्र.) से पूछताछ की गई, जिसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तथा प्रस्तुत दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। वाहन में लगभग 212.250 क्विंटल धान भरा हुआ था, जिसे चालक द्वारा बाघरमऊ मण्डी जिला बहराईच (उ.प्र.) से लोड कर राजनांदगांव (छ.ग.) ले जाना बताया गया।

अवैध परिवहन की आशंका पर तत्काल खाद्य विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी अमित कुमार द्विवेदी खाद्य निरीक्षक बोड़ला, विरेन्द्र पोर्ते खाद्य निरीक्षक कवर्धा एवं हिमांशु केशरवानी खाद्य निरीक्षक पण्डरिया घटनास्थल पर पहुंचे। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जप्ती एवं पंचनामा की कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, आरक्षक क्रमांक 553 पंकज यादव, 472 सुनील मेरावी, 552 संतोष साहू, 809 मोह. इरफान, 766 आशु तिवारी तथा खाद्य विभाग की टीम के अधिकारी अमित कुमार द्विवेदी, विरेन्द्र पोर्ते एवं हिमांशु केशरवानी का विशेष योगदान रहा।

कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले की सीमाओं पर लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था एवं खाद्य सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !