
बलौदा बाजार साहू युवा संगठन के द्वारा कार्यक्रम किया गया
बलौदाबाजार – कर्मा जयंती, साहू समाज की अधिष्ठात्री मां कर्मा देवी की जयंती है. यह त्योहार हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मनाया जाता है. देश भर में साहू समाज के लोग इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं। मां कर्मा देवी भगवान कृष्ण की महान भक्त थीं। ऐसा माना जाता है कि ऐसे महान भक्त धरती पर भगवान के अवतार होते हैं।मां कर्मा देवी की जयंती के दिन उनके चरणों में प्रणाम किया जाता है,देश भर में साहू समाज के श्रद्धालु माता कर्मा देवी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं.

पूजा के बाद इस मंत्र के जप से मनोकामना पूरी होती है.
कर्मा शब्द का एक और मतलब है, करम पर्व. यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूत करने के लिए मनाया जाता है. यह पर्व हिन्दू पंचांग के भादों मास की एकादशी को मनाया जाता है.