कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

रीवा कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में सुरताल महोत्सव समापन


रीवा – चार दिवसीय सुरताल महोत्सव के समापन पर सेलीब्रिटी के रूप में कलकत्ता की प्रियंका चटर्जी ने ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। इंटरनेशनल परफॉर्मर दीपक अंश के गीतों पर भी ऑडियंस जमकर झूमी। गायन के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाली अनामिका त्रिपाठी के गीत भी सुनने को मिले। वॉइस ऑफ एमपी अरविंद भदौरिया, बृजेश दुबे, संजय राजपूत, अंजली द्विवेदी, लाखन सिंह, समर्थ दुबे और सुरभि अवधिया ने भी अपने गीतों से उपस्थित श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में मुकेश एंड मुकेश आर्केष्ट्रा द्वारा आयोजित समारेाह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में संभागायुक्त बीएस जामोद, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व संचालक डॉ. सीबी शुक्ला, एसजीएमएच के संचालक डॉ. राहुल मिश्रा, समाजसेवी देवेंद्र दुबे, संतोष श्ुाक्ला, डॉ. ओपी द्विवेदी, बीएम त्रिपाठी, जुगुल किशोर कनौडिया, डॉ. केके परौहा, नारायण डिगवानी, डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ, डॉ. सरोज सोनी, देवेंद्र बढ़ौलिया, प्रशांत तिवारी ने आयोजकों, कलाकारों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवद्र्धन किया। परीक्षा गुरु की सीईओ अलीशा खान ने अतिथियों सहित शिक्षाविदें को इस अवसर पर स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। बघेली गायन के क्षेत्र में मनोभावना सिंह को भी सम्मानित किया गया। शानदार म्यूजिक के लिए सुनील सोनी सहित अन्य कलाकार साथियों को अभिषेक अग्रवाल, सुमित मांजवानी, राजकपूर शुक्ला, अवनीश शर्मा, पियूष मिश्रा, पप्पू कनौजिया आदि ने स्मृति चिंह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती तिवारी ने किया। आयोजन प्रमुख डॉ. प्रवीर दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये रहे विजेता और उपविजेता
बेस्ट डांसर अवार्ड के जूनियर फीमेल में आम्या सिंह विजेता और सिद्धी यादव उपविजेता, मेल जूनियर में आरुष सिंह विजेता और अक्षत पटेल उप विजेता, फीमेल सीनियर में स्वाती महात्मन विजेता और रश्मि सिंह उपविजेता, मेल सीनियर में आदित्य शर्मा विजेता और अंकुश विश्वकर्मा उपविजेता रहे। किड्स ग्रुप में स्वेच्छा गुप्ता विजेता और अर्निका सोनी उप विजेता, ग्रुप डांस में डांस जोन विजेता और ड्रीम स्टार उपविजेता रहा। डांस युगल में दीप्ति तिवारी विजेता और आकांक्षा सोनी उपविजेता रहीं। बेस्ट सिंगर अवार्ड के जूनियर मेल में सचित तिवारी विजेता और शरद द्विवेदी उप विजेता, जूनियर फीमेल में माही तिवारी विजेता और अनिका तिवारी उप विजेता, सीनियर फीमेल में कोमल तिवारी विजेता और नेहा मोगरे उप विजेता, सीनियर मेल में अनुभव पांडेय विजेता और डॉ. विजय तिवारी उप विजेता रहे। बघेली एकल गायन जूनियर में माही तिवारी विजेता और प्रिशा पांडेय उप विजेता, सीनियर में स्नेहा त्रिपाठी विजेता और रश्मि द्विवेदी उप विजेता,समूह गायन में राज तिवारी ग्रुप विजेता और प्रतिमा मिश्रा ग्रुप उप विजेता बनी। कराओके जूनियर मेल में लक्ष्य मिश्रा विजेता और अथर्व मिश्रा उप विजेता, जूनियर फीमेल नाव्या बाजपेयी विजेता और आराध्या त्रिपाठी उप विजेता,सीनियर मेल में राजपति साहू विजेता और नवीन मिश्रा उप विजेता,सीनियर फीमेल में शालिनी गुप्ता विजेता और स्वरांजलि मिश्रा उप विजेता, युगल गायन में विनोद तिवारी एवं अर्चना शुक्ला विजेता, धर्मेंद्र सत्यार्थी और नीलम गुप्ता उप विजेता रहीं। मॉडलिंग के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !