कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में लापरवाही पर मुड़वाही सचिव निलंबित


कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने बैठक में दिए सख्त निर्देश

जिले में 9625 आवास स्वीकृत, अब तक 3163 पूर्ण, 2396 की शुरुआत बाकी

कवर्धा, 21 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में लापरवाही और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत मुड़वाही के सचिव प्रदीप धुर्वे को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने 95 ग्राम पंचायतों में चल रहे आवास निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने विकासखंड बोड़ला और पंडरिया क्षेत्र की कई पंचायतों में लंबे समय से अधूरे पड़े आवासों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। संबंधित सचिवों, रोजगार सहायकों और तकनीकी सहायकों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी अधूरे आवास छत स्तर तक पूर्ण किए जाएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी।

जिले में स्वीकृत 9625 आवासों में से अब तक 3163 पूर्ण, 3532 निर्माणाधीन, जबकि 2396 आवास का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। हितग्राहियों को विभिन्न किस्तों में राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन अपेक्षित प्रगति न होने पर कलेक्टर ने चेतावनी दी कि जो लाभार्थी समय पर मकान नहीं बना रहे उनके स्वीकृत आवास निरस्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत सभी आवास गुणवत्ता व समयसीमा के साथ पूर्ण हों। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी सहित पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !