कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

परम पूज्य संत शिरोमणी स्वामी रामदास पुज्य गुरूजी के 75 वें पावन जन्मदिवस सौउल्हास मनाया गया


दिव्यांग व नेत्रहीन कन्या छात्रावास में  भी मनाया गया जन्मोत्सव

कार्यक्रम उपरांत प्रीतिभोज भंडारे का प्रसाद के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पुज्य गुरूजी स्वामी रामदास जी (मंहत विष्णु धाम जबलपुर)जी के पचहत्तरवें जन्मदिन पर रीवा सिंधु समाज, स्वामी दयालदास सेवा मंडल रीवा द्वारा आज अनेक सेवा कार्य आयोजित किये गये जिसमें रीवा नगर के मध्य स्थल वीर हेमू कालानी चौक में प्रसाद का आम जनमानस में वितरण किया गया पुज्य गुरूजी के 75 वें जन्मदिन पर पुज्य गुरूजी की प्रेरणा एवं सिखलाई के अंतर्गत दिव्यांग,नेत्रहीन कन्या छात्रावास घोघर पहुंचकर नन्ही नन्ही बालिकाओं के साथ बर्थडे केक काटकर मनाया गया सभी दिव्यांग नेत्रहीन मूक-बधिर बालिकाओं को एक गिफ्ट पैक भी प्रदान किया गया।बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में बर्थडे भजन गाकर पुज्य गुरूजी को जन्मदिन की बधाईयां दी गई।

नन्ही बालिकाओं ने चेहरे पर मुस्कान के साथ स्वामी दयालदास सेवा मंडल रीवा के साथ पुज्य गुरूजी के जन्मोत्सव मनाया।कार्यक्रम में वीरेंद्र गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा,प्रहलाद सिंह,संतूलाल आहूजा, लद्वाराम ठारवानी, कमलेश सचदेव,प्रकाश तारानी,महेश ठारवानी,,पप्पू मंजानी,राजकुमार टिलवानी,जगदीश मंघनानी,नन्दलाल कोटवानी,चंदीराम केसवानी,कन्हैयालाल मंगलानी,गिरीश कटारिया ,घनश्याम काकवानी, वीरेंद्र चुगवानी, लेखराज मोटवानी,सुनील पुरुस्वानी, मुकेश हिरवानी,जय कटारिया, किशोर ठारवानी,अमित डिगवानी,पंकज नारवानी, पप्पन पंजवानी,मन्नू कटारिया,सत्यपाल चुगवानी,विनोद पठान,साधूराम माखीजा, पत्रकार गुड्डू भैया,राजू वाधवानी,महेश दुम्बानी एवं स्वामी दयाल दास सेवा मंडल रीवा के सभी सदस्य शामिल रहे। शाम 6 बजे से 9बजे तकसिंधु भवन रीवा में भी पुज्य गुरूजी जी का पचहत्तरवां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जिसमें जबलपुर से खेमचंद म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीतमय भजनो की प्रस्तुति द्वारा श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर खुशी में घूमने को मजबूर हुए साथ ही बर्थडे केक सेरोमनी के साथ बर्थडे सिलेबरेट किया गया

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !