कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

आईपीएल ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालो का भंडा फोड़ पुलिस को मिले बड़े कामयाबी

आरोपियों से 08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 इथर बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं नगदी रकम ₹38,000 किया गया जप्त

दिनांक 03.04.2025 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा संत रविदास वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लोगिन आईडी लेकर पैसे का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था।

आरोपियों से 02 नग मोबाइल जप्त किया गया। इसी क्रम में दिनांक 03.04.2025 को ग्राम सुहेला तिगड्डा में आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगाए जाने के संबंध में पता चला। कि प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध 07 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। दोनों प्रकरणों की जांच एवं विवेचना कार्यवाही तथा तकनीकी विश्लेषण में यह ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन सट्टा एप का लॉगिन आईडी के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है। साथ ही सभी आरोपियों का मुख्यालय नई दिल्ली में है, जहां से इस पूरे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है, की सूचना पर थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर नई दिल्ली में घेराबंदी कर छापा मारा गया। इस दौरान 10 आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट मैंचो पर मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। छापेमारी के दौरान आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता भी जप्त किया गया है। इन खातों की जांच ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के संचालन पर करोडों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने का पता चला है।

प्रकरण की जांच एवं पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन देश के विभिन्न स्थानों में वितरित किये गये लागिन आईडी के माध्यम से कर रहे थे। रेड कार्यवाही के दौरान रायपुर, भाटापारा, राजनांदगांव, जांजगीर, छत्तीगसढ रींवा मध्यप्रदेश के कुल 10 अभियुक्तो की संलिप्तता पायी गई, जिन्हें हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पृथक पृथक 08 लैपटॉप, 52 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, 42 एटीएम कार्ड, 64 विभिन्न बैंक अकाउंट, 22 विभिन्न बैंक के चेकबुक, 10 नग मोबाइल चार्जर, 03 इथर बाक्स, 01 लेन केबल एवं 03 एक्सटेंशन केबल एवं ₹38,000 नगदी रकम जप्त किया गया है। रेड कार्रवाई के दौरान दो पैनल/बुक का संचालन आरोपियो द्वारा किया जा रहा था, जो दिल्ली शहर में किराये के दो फ्लैट में पृथक-पृथक रहकर संचालित कर रहे थे।
प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता तथा अन्य अधिनियमों की धाराएं भी लगाई जा रही है
आरोपियों के नाम

  1. कपिल होतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर जिला रायपुर
  2. पवन कुमार मुंजार उम्र 40 साल निवासी पंडरी मोवा रायपुर जिला रायपुर
  3. अंकित चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी नैला जिला जांजगीर चांपा
  4. आशीष धरमपाल उम्र 31 साल निवासी उसलापुर सांई आनंदम रोड बिलासपुर जिला बिलासपुर
  5. आर्यन गुण्डाने उम्र 20 साल निवासी पंचशील नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  6. अभय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी घोरदा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
  7. सत्यम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी चित्रकूट धाम करवी सीतापुर बांधवालाल उत्तर प्रदेश
  8. शिवम मिश्रा उम्र 24 साल निवासी केवटे सिरमौर रीवा मध्य प्रदेश
  9. हरिओम वलेचा उम्र 25 साल निवासी प्रेम प्रकाश नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  10. महेश कल्याणी उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी अपार्टमेंट भाटापारा थाना भाटापारा

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !