दलदली में संपन्न हुआ समीक्षा बैठक समस्या का समाधान पाकर लोगों में रहा उत्साह।

बाल श्रमिक के द्वारा अधिकारियों को चाय पिलाना चर्चा का विषय रहा
बोड़ला – प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 6 मई 2025 को कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्राम दलदली का दौरा किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। इन आवेदनों की प्रगति की समीक्षा, त्वरित निराकरण और मुख्यमंत्री के आश्वासन/घोषणाओं के पालन की स्थिति का परीक्षण करने के लिए 08 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत दलदली में विशेष फॉलो-अप शिविर और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से प्राप्त समस्त आवेदनों का निराकरण मौके पर ही हो जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि शासन की योजनाओं और निर्देशों का सीधा लाभ आमजन को प्राप्त हो रहा है की नही। जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों अपने-अपने विभागों से संबंधित आवेदनों की जानकारी के साथ शिविर में उपस्थित हुए। लोगों में अपनी समस्या का समाधान पाकर शासन प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।
समीक्षा बैठक में स्थल को लेकर लोगों में गुस्सा भी फूटा क्योंकि बैठक स्थल में अधिकारी और कर्मचारियों के बैठने के बाद आम जनता की बैठक का ध्यान ही नही रखा गया। आम जनता बाहर ही बैठे नज़र आई।
बाल श्रमिक के द्वारा अधिकारियों को चाय पिलाना चर्चा का विषय रहा

इस पूरे कार्यक्रम में जहाँ जिले के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे ऐसे में अधिकारियो और उपस्थित लोगों को नाबालिक बच्चें के द्वारा चाय पिलाने का जिम्मा किसने दिया? जिला में जितने भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान है वहाँ लिखा देखने को मिलता है की कोई बाल श्रमिक कार्यरत नही है, किसी भी संस्थान में बाल श्रमिक कार्य करते पाए जाते है तो श्रम विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती है। जबकि इस कार्यक्रम में श्रम विभाग के उच्च अधिकारी के साथ जिले के सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे पर किसी ने इस पर ध्यान नही दिया की जो छोटे बच्चें गर्म चाय से भरी गंज लेकर बैठक स्थल पर आए और आम लोगों के साथ अधिकारीयों को चाय पिलाई जिसपर किसी ने ध्यान नही दिया जो चर्चा का विषय रहा।