कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

पूर्व स्पीकर दादा श्री युक्त श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा जहां पर लगाई जानी थी वहीं पर लगाना सुनिश्चित हुआ है



रीवा 13 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा व रीवा महापौर  अजय मिश्रा बाबा ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी की प्रतिमा की स्थापना का गतिरोध कल दिनांक 12 सितम्बर को नगर पालिक निगम आयुक्त व प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवणे, इंजी. राजेन्द्र शर्मा, अजय मिश्रा बाबा की प्रशासनिक स्तर पर हुई लगातार चर्चा के उपरांत समाप्त हुआ एवं पूर्व निर्धारित स्थल, जहा परँ प्रतिमा लगाई जानी थी एवं कार्य आरंभ था वहीं पर लगाने का निर्णय लिया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा व रीवा महापौर श्री अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि प्रशासन ने श्रीयुत तिवारी जी के विराट व्यक्तित्व व जनभावना के सम्मान करते हुए उपरोक्त गतिरोध को समाप्त किया है। इस सकारात्मक प्रयास के लिए उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी सकारात्मक कार्य में गतिरोध पैदा नहीं करती बल्कि सहयोग के लिए तत्पर रहती है। आज सुबह से ही प्रतिमा स्थल पर तेजी से कार्य को पुनः आरंभ कर दिया गया। उन्होंने

बताया कि 17 सितम्बर को पूज्यनीय श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा तथा पद्मधर पार्क में आयोजित होने जा रहे कांग्रेस महासम्मेलन (श्रीयुत शताब्दी पर्व) में आप सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। उन्होंने बताया कि श्रीयुत शताब्दी पर्व के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित महासम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी म.प्र. हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सी डब्ल्यू सी सदस्य  कमलेश्वर पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अजय सिंह राहुल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, सतना विधायक  सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल जी सहित प्रदेश के कई विधायक, पूर्व विधायक तथा पूर्व मंत्री भी शामिल हांेगे।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !