कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

मतदान को लेकर जिले के महिला, युवा, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओ में अभूतपूर्व उत्साह

कवर्धा, 11 फरवरी 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत सात नगरीय निकायों कवर्धा, पंडरिया नगर पालिका तथा नगर पंचायत बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पांडातराई, पिपरिया और इंदौरी के महिला, युवा, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओ में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। मंगलवार के मतदान के दिन सुबह से ही महिला, युवा, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पहुंचाना शुरू कर दिया था, उन्होंने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले की सभी 145 मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहूलियतों के लिए उनके मतदान केंद्रों तक पहुचाने के लिए व्यवस्था की गई थी।


लोकतंत्र की इस पर्व में नए मतदाता से लेकर वयोवृद्ध मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया है। मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग व किसी कारणवश चलने-फिरने में असमर्थ लोगों के व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उन्हें केंद्रों तक लाने के लिए भी वाहन का भी इंतजाम किया गया है। मतदान केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था, रैंप, छायादार विश्राम की व्यवस्था सहित आपात कालीन स्थिति के लिए प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एनएसएस, स्काउट गाइड के युवा वालिंटियर मतदाताओं का हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नागरिकों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है, जिससे लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !