पोलमी घाटी में यात्रियों से भरी बस पलटी बस के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल
कबीरधाम,:- पोमली घाटी के पास हुई बड़ा हादसा , यात्रियों से भरी बस घाटी में पलटी इस हादसे में बस सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सुबह करीब 8.50 पंडरिया ब्लाक के कुकदुर क्षेत्र में पोलमी घाटी पर बड़ा हादसा हो गया। पक्षीराज की सवारी बस जो लखनऊ से बेमेतरा चलती है। लखनऊ से सवारी को लेकर बेमेतरा की ओर आ रहें थे , इसमें करीबन 60 सवारी सवार थे। पोलमी घाटी से गुजरने के दौरान अधचरा के पास मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई।
एक यात्री की मौत,
बता दें कि इस हादसे में एक पुरुष सवारी की बस के नीचे दब जाने से मौत हो गई। वही 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
कुकदूर थाना प्रभारी ने बताया, कि बस पलटने की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर टीम रवाना हो गई, जहां घायलों को 108 की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जिनका इलाज जारी है