साहू समाज ने मृतकों के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे और न्यायिक जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा: लोहारीडीह आगजनी हत्याकांड का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को जिला साहू संघ कबीरधाम द्वारा साहू समाज भवन, दानवीर भामाशाह परिसर में एक बड़ी सामाजिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान लोहारीडीह घटना पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें साहू समाज के शिवप्रसाद साहू, रघुनाथ साहू और प्रशांत साहू की मौत पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों ने विशेष रूप से प्रशांत साहू की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट करने पर नाराजगी जाहिर की और मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बैठक के बाद, बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, रेंगाखार थाना प्रभारी, पुलिसकर्मियों और जेलर पर कार्रवाई की मांग की गई, साथ ही निर्दोष ग्रामीणों की रिहाई और मृतक परिवारों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी शामिल थी। समाज ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें एक सप्ताह के भीतर पूरी नहीं होती हैं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस के बंद का समर्थन नहीं करेगा साहू समाज – धरमराज साहू
तहसील साहू संघ कवर्धा के अध्यक्ष धरमराज साहू ने कहा कि समाज मृतक परिवारों के साथ है, लेकिन शनिवार को कांग्रेस द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर समाज की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो समाज अपने स्तर पर बंद का आह्वान करेगा।
तैलिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक साहू ने लोहारीडीह की घटना को निंदनीय बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि तीन अलग-अलग घटनाओं की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और निर्दोष लोगों को रिहा किया जाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सियाराम साहू,अशोक साहू,पतिराम साहू, धरमराज साहू,सीताराम साहू,गजपाल साहू,सुदर्शन साहू,वीरेंद्र साहू,घनश्याम साहू,चोवा साहू,खिलेश्वर साहू,ईश्वरी साहू,छबिलाल साहू,खेमलाल साहू,बालाराम साहू,शीतल साहू,नरेश साहू,सहित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।