मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के दिशा निर्देश अनुसार सामाजिक कार्य में अग्रणी रूप से कार्य कर रही संस्था बेनिसन

हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला  के नेतृत्व मे अटल पार्क सिविल लाइन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 35 जनों ने आगे बढ़कर रक्तदान कर लोगो की मदद के लिए आगे आए रक्तदान शिविर का आयोजन अटल पार्क रीवा सिविल लाइन में 4:00 pm बजे से 8:00 pm तक आयोजित किया गया बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी से जुड़े हुए सभी समाजिक संगठन के गणमान्य नागरिक एवं शासकीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे नगरनिगम युक्त डॉ.सौरभ सोनवाडे  अप आयुक्त रूपाली द्विवेदी जिला अस्पताल की ब्लड बैंक की समस्त टीम विशेष सहयोग रहा डॉ. के बी गौतम डॉ.सबा खान डॉ. किरण . लोकेश कोरी , संजय गांधी ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ.सुशील वर्मा , वरिष्ट समाजसेवी ज्योत्सना सिंह रेडक्रॉस उपाध्यक्ष ए कर खान साहब रेडक्रॉस सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव राजेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य शाहिद परवेज प्राचार्य

शा उ माध्यमिक वि.लक्ष्मणपुर रीवा, समाजसेवी पत्रकार रीति सरगम पांडे जी ,बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला , कोषा अध्यक्ष महेश प्रसाद शुक्ला, गीता शुक्ला , बालेंद्र पांडे ,अमर सिंह, तनू सिंह समाजसेवी रचिता खंडेलवाल तमन्ना अंसारी ,आशा पांडे , अतुल द्विवेदी अमन सिंह दीपक तिवारी रंजन भैया समाजसेवी अकबर खान , प्रियम गौतम सत्या द्विवेदी, राजेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य ,

मयंक गोयल जी प्रतिभा ताम्रकार , युवा खिलाड़ी वर्षा पांडेय,समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ,पेंशन सोसायटी के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी जी , रेनू यादव ,एनी खंडेलवाल, प्रीति सोनी, सर्वेश प्रताप सिंह ,अतुल द्विवेदी दिव्यांग सिंह बघेल धीरज द्वेदी सुमित शर्मा मिथिलेश सिंह अतुल द्विवेदी आशा पांडे हिमांशु मिश्रा अभिषेक श्रीवास्तव उर्वशी मिश्रा जाहिद खान रीति सरगम पांडे ,राज मिश्रा ,मयंक गोयल ,शुभम कुणाल त्रिपाठी सर्वेश पांडे सिंकु साहू, सौरभ शुक्ला, आयुष साहू ,आनंद साहू ,संतोष साहू, गौरव पांडे ,प्रिया पांडे ,प्रतिमा पांडे, सत्यम द्विवेदी , कुछ ऐसे रक्त दाता आए जिन्होंने पहली बार रक्तदान करा और आगे आए ऐसे ही लोगो की मदद करने रहने के लिए आगे आने का प्रण भी लिया सभी रक्तदाता के मन में रक्तदान कर के खुशी थी किसी की जिंदगी बचाने में उनकी खून की कुछ बूढ़े सामिल होंगी सब का एक ही संदेश रक्तदान करे और कराए के साथ ये कार्यक्रम का आयोजन पूरा किया गया सभी को अपने डर को पीछे छोड़ करके आगे आना चाहिए और रक्तदान करे जिंदगी बचाने में अपना सहयोग देना चाहिए “”जीवन बचाने के लिए साहस चाहिए होता है बहादुर बने रक्तदान करें”

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !