कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने श्रृंगारपुर, गुलालपुर और गांगपुर में अनेक विकास कार्यों की दी सौगात

उप मुख्यमंत्री  शर्मा ने उनकी मांग, समस्या और शिकायतों को सुनकर तत्काल अनेक मांगों को पूरा किया

कवर्धा, उप मुख्यमंत्री  शर्मा ने ग्राम श्रृंगारपुर, गुलालपुर और गांगपुर ग्रामीणवासियों से भेंट मुलाकात कर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उनकी मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए विकास कार्यों की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी। उप मुख्यमंत्री ने ग्राम गुलालपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और गांव के विकास के लिए सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। ग्राम गांगपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए, उचित मूल्य दुकान के पास हैंड पंप, फ्लोरिंग के लिए 3 लाख रुपए, किचन शेड के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए, आश्रित ग्राम सोनपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा की और मनरेगा के तहत पुलिया निर्माण के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम श्रृंगारपुर में शीतला मंदिर में बाउंड्री वॉल, हाई मास्क लाईट और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री  शर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव के विकास के लिए प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए अनेक योजनाएं भी संचालित की जा रही है। जिससे गांव का आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है जब गांव के लोग सक्रिय रूप से उसमें भाग लें। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर गांव के विकास में अपना योगदान दें और सरकार के प्रयासों का साथ दें। उन्होंने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए सभी ग्रामीणों को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब गांव के लोग स्वयं भी आगे बढ़कर उनमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सुधार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, और इसके लिए जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि गांव की शांति वहां की सबसे बड़ी संपत्ति है, जिसे बचाए रखना आवश्यक है। उन्होंने गांव के लोगों से आग्रह किया कि वे आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ मिलकर गांव के विकास में योगदान दें। श्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि गांव का सामूहिक सहयोग और सौहार्द्र ही उसे आगे बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि गांव में सब मिलकर साथ दे और गांव के विकास के लिए सहयोग करे।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !