कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

किसान आंदोलनकारी संघ ने सेमरहा गांव हादसे में पीड़ित परिवार को आर्थिक उन्नति करने दोना पत्तल बनने का मशीन किया भेट

कवर्धा : बीते दिनों कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम बहापानी में तेंदूपत्ता छोड़ कर लौट रहे 19 आदिवासी की सड़क हादसे में मौत हुई थे, घटना इतना हृदय विदारक था की जिला और प्रदेश को झंझोड़ कर रख दिया था, घटना को लेकर देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख प्रकट किया है साथ ही शासन प्रशासन द्वारा मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की थी , इसे लेकर राज्य आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना सहयोग प्रदान किया और शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मृतक के गांव सेमरहा पहुंचे और मृतक परिवार की आर्थिक उन्नति के लिए उन्हें दोना पत्तल बनाने का मशीन भेंट किया है, इससे आदिवासी परिवार रोजगार कर अपने परिवार का बेहतर भरण-पोषण कर सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया

राज्य आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने ग्रामीणों के मांग और बाजार की उपलब्धता के आधार पर पीड़ित परिवार को दोना पत्तल बनाने की उच्च स्तरीय मशीन ग्रामीणों की उपस्थिति में अपने घोषणा के अनुरूप इष्ट देव गणेश चतुर्थी को सौप दिया। इसके पूर्व मोर्चा ने मशीन को ठीक से संचालन करने के लिए एक समिती का गठन किया फिर उन्हे कवर्धा के समीप राजानवागांव में रामदास पटेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिससे मशीन से उच्च गुणवत्ता युक्त दोना पत्तल बनाने में कामयाबी मिले । राज्य आंदोलनकारी संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने समिती के सदस्यों और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जो घटना घटित हुआ है उसकी तो भरपाई नहीं किया जा सकता लेकिन उनके दुख में शामिल होकर मदद करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। समिती के सदस्यों को उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य से जो भी लाभांश होगा उसे गांव के छोटे छोटे बच्चो की पढ़ाई लिखाई में सहयोग एवं गांव के विकाश में उपयोग लाया जाएगा व्यय करना और आप लोगो के कार्य में लगातार सफलता प्राप्त हो जिससे आगे हमारा पूरा टीम आगे सहयोग करता रहेगा एवं समय समय पर देखरेख करता रहेगा कार्यक्रम में   अनिल दुबे प्रदेश अध्यक्ष , किसान नेता रायपुर वेगेद्र सोनवेर , बृज बिहारी साहू , रघुनंदन साहू, छन्नू साहू, गोवर्धन वर्मा,कबीरधाम जिला अध्यक्ष महेन्द्र कौशिक, बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष जगदंबिका साहू, कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष सुन्दर कौशिक, लोहारा ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा, कबीरधाम जिला के किसान नेता शुभकरण साहू, भगत वर्मा, शिव कौशिक,शिव साहू , राधेश्याम , योगेश्वर शर्मा, करणसिंह गुलशन पटेल सभी उपस्थित रहे

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !