कवर्धा: 29 घंटे बाद भी नहीं मिली बरसन गोंड़ का कोई सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, खजरी एनिकट पार करने के दौरान बहा था 60 वर्षीय बुजुर्ग
कवर्धा: लोहारा पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है लेकिन 29 घंटे बाद भी अबतक 60 वर्षीय बुजुर्ग सरमन गोड़ का कोई सुराग नहीं मिला है, पुलिस खजरी एनिकट में लगभग 10 किलोमीटर तलाश कर चुकी है, शुक्रवार को गोताखोर वापस घटना स्थल से खोजबीन सुरु कर रही है।
क्या है मामला
दरअसल कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम खजरी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग बरसन गोड़ गुरुवार सुबह अपने बाड़ी जाने खजरी एनिकट को पार कर रहा था इस दौरान बुजुर्ग का पैर फिसल गया और पानी में गिर गया लोग ने बुजुर्ग को पानी में बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस गुरुवार सुबह से लगातार नदी में काफी दूर तक बुजुर्ग की तलाश की, लेकिन शुक्रवार सुबह 11 बजे तक कोई सुराग नहीं मिला, अब पुलिस फिर से घटना स्थल से खोजबीन शुरू करेगी।
दरअसल कबीरधाम जिले में दो दिनों तक लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है वहीं कर्रानाल जलाशय में जलस्तर बढ़ने से डेम का पानी छोड़ा गया है एनिकट में पानी का तेज बहाव था बावजूद बुजुर्ग पानी को पार करने का प्रयास कर रहा था और पानी की तेज बहाव में बह गया।