जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में रात्रि के समय नाकाबंदी कर, की गई चेकिंग

रात्रि 02:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक नाकाबंदी कर, की गई सघन चेकिंग

बलौदाबाजार-भाटापारा- पुलिस द्वारा दिनांक 21-22.03.2025 की दरम्यानी रात्रि 02:00 से 06:00 तक जिले में प्रवेश करने वाले 09 महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों, अवैध रूप से शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों एवं अवैध वस्तुओं की तस्करी करने वाले लोगों की धरपकड़ हेतु चेकिंग की गई।
जिले के महत्वपूर्ण 09 प्रवेश मार्गों में लगाया गया नाकाबंदी चेकिंग पॉइंट

इस दौरान जिले के खरतोरा नाका, चिखली पुल गिधपूरी, शिवरीनारायण महानदी पुल, ग्राम कुरकुटी बेरियर बया, अमलडीहा पुल करहीबाजार, सेमरिया घाट भाटापारा, बेमेतरा रोड छोटा पुल सिमगा, ग्राम मोहरा एवं लिमतरा में नाकाबंदी पॉइंट लगाया गया।
इन सभी नाकाबंदी पॉइंट में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले समस्त वाहनों, लोगों की सघन चेकिंग की गई तथा उनसे रात्रि में बाहर निकलने कारण एवं रात में यात्रा आदि करने के प्रयोजन के संबंध में जानकारी लिया गया। नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 39 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।