मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा जो तहसीलदारों को ट्रांसफर से आपत्ति है वह आएंगे अपनी बात रखेंगे
कवर्धा: शनिवार को कवर्धा नगर पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित चन्द्रनाहूं कुर्मी समाज के 53 वां अधिवेशन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, धरमलाल कौशिक, समेत चंद्रवंशी समाज के बड़े नेता, पदधिकारी व बड़ी संख्या में समाजिक के महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम पहुंचे अतिथियों का समाज के लोगों ने फूल माला से स्वागत किया इस दौरान समाज के लोगों ने सीएम से छात्रावास बनाने पांच एकड़ जमीन की मांग की।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने समाज के कामयाब लोगों की प्रशंसा करते हुए शहर में एक चौक बनाकर शिवाजी महाराज के नाम से बनाने और विशाल प्रतिमा स्थापित करने 25 लाख रुपए की घोषणा की।
वही विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने समाज की एकता को और समाज वीर सुपुत्रों को याद किया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की।
वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाज द्वारा पांच एकड़ जमीन की मांग को स्वीकार किया और जल्द ही मांग पुरी करने की बात कही इसके साथ ही मिडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की चन्द्रनाहूं कुर्मी समाज के 53 वां अधिवेशन कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुआ ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है इतनी बड़ी समाज एक साथ एक जगह एकत्रित होते है. सरदार वल्लभभाई पटेल का यहां वंषज है जो कृषि कार्य हो या राजनीतिक या समाजसेव नौकरी पेशा जैसे सभी जगह पर समाज आगे रहता है. समाज की एकता ही इनकी ताकत है।
मिडिया के सवाल एसपी कलेक्टर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में आपने जुआ, सट्टा, अवैध शराब, के मामले में जीरो टोलवेंस की बात कही थी, जिसपर एसपी ने कहा की सुसाशन कि सरकार है हम चाहते हैं की छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पुरा करना चाहते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अन्याय बर्दाश्त नहीं है, जोभी कानून को अपने हाथ में लेगा सरकार शक्ति से कारवाही करेगी , वही तहसीलदार ट्रांसफर को लेकर कहा की जिनको ट्रांसफर में आपत्ति है वे आकर मिलेंगे फिर देखते हैं।