जादू-टोना के आरोप में बेटा-बहू से मारपीट करने वाले माता-पिता और भाई गिरफ्तार।
कवर्धा: पंडरिया पुलिस ने टोनही प्रताड़ना के आरोप में मारपीट करने वाले एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने ही बहू पर जादू-टोना का आरोप लगाकर बेटा और बहू को लाठी-डंडे से मारपीट की थी , मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना समेत कई गंभीर अपराधीक मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जुडिशियल रिमांड पर जेल भेजा हे।
क्या है मामला।
दरअसल 15 सितंबर की साम पिडित रुपेश साहू और उसकी पत्नी संतोषी साहू घर पर बैठे हुए थे इसी दौरान रुपेश साहू के पिता भगवत साहू मां मिथला साहू और बड़ा भाई पिडित के घर धमके और बहू को घर से निकलने और तलाक देने की बात करने लगे, जिसपर रुपेश ने अपने माता-पिता को घर से जाने को कहा जिसपर माता-पिता और भाई ने रुपेश और उसकी पत्नी संतोषी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, मारपीट में संतोषी का दायां पैर टुट हो गया और रुपेश के सीर में गंभीर चोट आई थी, दोनों लहूलुहान सड़क पर पड़े थे, जिसके बाद ग्रामीण व समाज के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वही रुपेश का साला कैलाश साहू ने पंडरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसपर पुलिस ने शुक्रवार को कारवाई करते हुए भगवान साहू उसका बेटा और पत्नी मिथला साहू पर मारपीट और टोनही प्रताड़ना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस बयान
पंडरिया थाना प्रभारी नितिन तिवारी के अनुसार लालपुर खूर्द निवासी भगवान साहू मिथला साहू और उसके बेटा को मारपीट व टोनही प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।