कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

बोडला में 05 दिवसीय हिंदू संगम मेला का आयोजन विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ

24/01/2025 को विशाल कलश यात्रा 12 बजे से निकल कर 4 बजे संगम स्थल पहुंचेगी

बोड़ला – विशाल हिन्दू संगम का आयोजन बोड़ला के बांधटोला में होने वाला है जिसकी भव्य तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन की उपस्थिति रही तो वहीं जिले भर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी विविध संगठन विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ,भारतीय मजदूर संघ,विद्या भारती संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, धर्म जागरण, दुर्गावाहिनी, अधिवक्ता परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के जिले भर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी साथ ही सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता व हिन्दू सनातनी भाइयों की उपस्थिति रही। बैठक में हिन्दू संगम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेक विषयों पर चर्चा हुई। दिनांक 24/01/2025 को विशाल कलश यात्रा बोड़ला के अति प्राचीन राम जानकी (बड़ा मंदिर ) से होकर हिन्दू संगम स्थल बांधटोला तक आएगी जिसमे 2000 से भी अधिक की संख्या में माता और बहने कलश यात्रा में कलश लेकर एक साथ निकलेगी। बोड़ला सहित आसपास के कई ग्रामों की माता, बहनों के साथ हिन्दू प्रेमी भाइयों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

कलश यात्रा में बैगा नृत्य, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य एवं रामधूनी मंडली के साथ विशेष रूप से मुंगेली नगर के प्रभात फेरी मण्डली के लोग सैकड़ों की संख्या में अपने वाद्य यंत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की अगुआई के लिए साधु संत एवं बोड़ला नगर के प्रतिष्ठित हिंदू निष्ठ नागरिक बंधुओ की उपस्थिति रहेगी। कलश यात्रा के कार्यक्रम में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की विशेष उपस्थिति रहेगी।

हिन्दू संगम का आयोजन सन 2013 से लगातार प्रतिवर्ष होते जा रहा है जिसमे काफ़ी संख्या में हिन्दू सनातनी की उपस्थिति रहती है जो पुरे हिन्दू सनातनी के लिए गर्व की बात है।

जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का आयोजन

इस वर्ष के मेला में विशेष रूप से जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 27 जनवरी को हिंदू जनजाति समाज के सम्मेलन के अलावा, बैगा गुनिया समुदाय के लोग भी मेला में भाग लेंगे। 29 जनवरी को संत सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों को सम्मानित किया जाएगा।

विशाल भंडारे का आयोजन.

मेला के दौरान पांच दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्व हिंदू समाज के लोग एक साथ जमीन पर बैठकर संगत और पंगत में भोजन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना और आपसी भाई चारे को बढ़ावा देना है।

भव्य झूले और दुकाने आकर्षण का केंद्र

संगम स्थल में बड़ा झूला. हवाई झूला अन्य मनोरंजन के दुकान सहित कई क्षेत्र से आए हुए दुकानदारों का भव्य इनस्टॉल लगया गया है जो लोगों में अलग रोमांच भरेगा।

29 जनवरी को मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व होंगे शामिल

हिंदू संगम मेला के समापन अवसर पर 29 जनवरी को सनातन हिंदू धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।मेला की जानकारी देते हिन्दू संगम आयोजन समिति के संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रांत संघ चालक डॉ. टोपलाल वर्मा, जिला संघ चालक दानेश्वर परिहार, प्रांत प्रचारक अभयराम जी, सहायक सचिव लक्ष्मण राज सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा और सांसद श्रीमती रानी कीर्ति देवी सिंह शामिल होंगे।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !