
बोड़ला – वनांचल में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया जिसमें संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उचित अवसर दिए जाने की जरूरत है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में स्थापित यह दिवस बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा पर प्रकाश डालता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 का थीम है ” उज्ज्वल भविष्य के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाना ” यह बालिकाओं को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए आवश्यक उपकरण और अवसर प्रदान करने के बारे में है। ऐसी दुनियां में जहां बालिकाओं को अभी भी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और यहां तक कि बुनियादी अधिकारों के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ता है, यह थीम पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे