एक सप्ताह से लापता बुजुर्ग की खेत में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश, गांव में फैली सनसनी, पुलिस कर रही बारीकी से जांच।
![](https://bharat-times.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241130_10451256-478x470.jpeg)
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत दशरंगपुर खार का है, जहां शनिवार सुबह लोगों ने खेत में लाश को पड़े देखा, लाश की खबर सनसनी की तरह पूरे गांव में फैल गई और पूरा गांव देखने खेत में पहुंच गया। गांव के कोटवार ने पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया, शव की पहचान दीपक चंद्राकर उम्र 70 निवासी ग्राम दूधिया के रुप में हुआ, परिजनों के आते ही शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी भेज गया है। वहीं पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है।
एक सप्ताह से था लापता
परिजनों के मुताबिक मृतक बुजुर्ग दीपक चंद्राकर 8 दिन पहले घर से बेटी के घर जाने की बात कह कर निकाला था लेकिन बेटी के घर नहीं पहुंचा और नाही घर वापस लौटा, बावजूद भी परिजनों ने बुजुर्ग की खोज-खबर नहीं ली और ना ही संबंधित थाना में इसकी सूचना दी, अब बुजुर्ग की लाश मिली है तो पुलिस सभी एंगल से छानबीन और पुछताछ कर रही है।
पुलिस बयान
दशरंगपुर चौकी एएसआई संदीप चौबे ने बताया की खेत किनारे एक बुजुर्ग की लाश मिली है, लाश का पहचान दीपक चंद्राकर उम्र 70 साल निवासी ग्राम दूधिया के रुप में हुआ, लाश डी कंपोज होने लगा है इससे लगता है लाश 2 से 3 दिन पुरानी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग एक सप्ताह पहले बेटी के घर जाने निकला था और आज उसकी लाश मिली है परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।