वनांचल में अज्ञात बिमारी से बैगा आदिवासियों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, डोर-टू-डोर सर्वे जारी।
कवर्धा: कबीरधाम जिले में पहले मौसमी बिमारी, डायरिया और अब अज्ञात बिमारी से बैगा आदिवासियों की मौत से स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, जिले के वनांचल ग्राम पंचायत कांदावानी और माहीडबरा में पिछले 12 दिनों में 05 बैगा आदिवासीयों की मौत हुई है जिनमें दो महिला दो पुरुष और एक चार साल की बच्ची की शामिल है, घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग गांव में डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों का स्वस्थ्य परिक्षण कर रही है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक किसी भी ग्रामीण में कोई गंभीर बिमारी का पता नहीं चल है, गांव के ज्यादातर लोग सर्दी खांसी जैसे मामूली बिमारी से ग्रासित है जिनका इलाज किया जा रहा है।
क्या है मामला
दरअसल कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत कांदावानी एवं आश्रित ग्राम भूरसी, और ग्राम पंचायत माहिडबरा में पिछले 12 दिनों में एक बच्चे समेत 5 लोगों की अज्ञात बिमारी के कारण मृतक हुई है, स्वस्थ्य विभाग को अब तक बैगाओं की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है, डॉक्टर का कहना है कि सभी मृतक को पहले सीर और पेट में दर्द हुआ फिर उल्टी हुआ जिसके बाद झटका आते ही उनकी मौत हो गई, यहां सबकुछ कितनी जल्दी हुआ की मरीज को अस्पताल तक भी ले जाने का समय नहीं मिला।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजन व गांव वाले के सामने पंचनामा बनाया जिसमें परिजनों ने मौत का कारण पेट सिर में दर्द व झटका आना बताया है।
विभागीय बयान
पंडरिया ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी अनामिका पटेल ने बताया की छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश की सीमा से लगे ग्राम कांदावानी के आश्रित ग्राम धुड़सी में 16 सितंबर को बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हुई, स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर पहूंची तो घटना की चश्मदीद मृतक की बहू ने बताया की 15/ 16 सितंबर की दरमियानी रात्रि लगभग 03 बजे उसकी सास मंगली बाई उम्र 60 साल का अचानक पेट और सिर में दर्द हुआ थोड़ी देर बाद महिला को उल्टी हुआ और झटका आने लगा जिसके बाद उसकी मौत हो गई, परिजन महिला की लाश के पास ही बैठे थे फिर 2 घंटे बाद ससूर खुल्लूर सिंह की भी सेम उसी तरहां की समस्या हुई और उसने भी दम तोड़ दिया।
वही कान्हाखैरा गांव में मनवाती पिता तिहार उम्र 04 साल खाना खाकर खेल रही थी इसी दौरान बच्ची के पेट व सिर में जोरो का दर्द हुआ और झटका आने लगा परिजन अस्पताल ले जाते उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इसी तरह तिहार सिंह निवासी बिजोरा और सुंदरी बाई निवासी माहिडबरा की भी मौत हुई है।
मृतक का नाम
1.मंगली बाई 60 साल
- खुल्लूर बैगा 62 साल
- मनवाती बाई 04 साल
- तिहार सिंह बैगा 26 साल
- सुंदरी बाई 35 साल
मामले में जब हमने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज से बात किया और घटना की जानकारी मांगी तो उन्होंने इस घटना के संबंध में कुछ भी कहने से बचते नजर आए और घटना स्थल गांव जाने की बात कहकर निकल गए।