झाड़ियों में रोते बिलखते मिली एक दिन की नवजात शिशु, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के निगरानी में बच्ची सुरक्षित
कवर्धा: मां अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है, लेकिन अपने बच्चों पर आंच भी नहीं आने देती, लेकिन कुछ मां ऐसी भी होती है जो अपना पाप छुपने अपने ही कलेजे के टुकड़े नौ महिने गृभ में रखने के बाद जन्म देकर मरने के लिए फेंक कर चली जाती है। कुछ इसी तरह की घटना कवर्धा से भी समाने आया है। जहां एक कल्युगी मां ने अपना पाप छुपने एक दिन के बच्ची को झाड़ियों में फेंका भाग गई, बच्ची की आवाज सुनकर गांव वाले झाड़ियों के पास पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को फौरन जिला अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया गया जहां बच्ची सुरक्षित है, वही पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले किया है।
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्लहपुर के आश्रित ग्राम भीमपुरी का है, जहां शनिवार साम 5 बजे का है गांव वालों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी आसपास खोजबीन करने पर पास के झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची पाया, बच्चे को झाड़ियों में पड़ा देख गांव वाले हक्का-बक्का रह गए, गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मितानिन की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया, प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को आईसीयू में रखा गया है। वही बाल कल्याण विभाग के अधिकारी को बुलाया बच्ची के देखरेख का जिम्मा दिया गया है।
डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया की शनिवार साम लगभग 5 बजे डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना मिली की भीमपुरी गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा झाड़ियों में एक बच्चे को फेंक दिया गया है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चु का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और बच्चे को फेंकने वाले माता-पिता की तलाश की जा रही है।