सेमरहा के बच्चों ने भावना मां के साथ मनाया दिपावली का पर्व, विधायक भावना बोहरा ने कहा इस वर्ष मेरे लिए सबसे खास हुआ दिवाली
कवर्धा: पंडरिया विधायक भावना ने सेमरहा गांव के गोद दिये 24 बच्चों को अपने निवास रणवीरपुर बुलाया और बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों की तरहां निवास में दिवाली मनाई।
आपकों बता दें की पंडरिया विधानसभा के ग्राम सेमराह 8 महिना पूर्व तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लोट रहें ग्रामीणों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। विधायक भावना बोहरा ने हादसे में मृतकों का अंतिम संस्कार मृत्यु भोज की जुम्मेदारी उठाई और मृतक परिवार के 24 अनाथ बालक बालिकाओं को भावना बोहरा ने गोद लिया और उनके पढ़ाई लिखाई कराकर नौकरी रोजगार के साथ विवाह कराने की जुम्मेदारी उठाई थी। बच्चों के माता-पिता के जाने के बाद आज पहली दिवाली में बच्चों को माता-पिता की कमी ना हो इसके लिए विधायक भावना बोहरा ने सभी गोद लिए बच्चों को अपने निवास रणवीरपुर बुलाया और सभी के लिए नये कपड़े दिलाकर अपने निवास में परिवार के सदस्यों की तरह साथ में दिवाली पूजा में शामिल हुए और आतिशबाजी कर उत्साह के साथ त्योहार मनाया।
विधायक भावना बोहरा ने बताया की इस वर्ष की दीपावली मेरे लिए बहुत ही खास व भावनाओं से भरा हुआ है। वे सभी बच्चें मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं और आज उनके साथ दीपावली मनाकर बहुत ही प्रसन्नता हुई। उनके साथ अतिशबाजी भी की और भोजन कर मैनें व मेरे पूरे परिवार ने उनका मुंह मीठा कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखकर मन को बहुत ही प्रसन्नता हुई कि हमारे इस प्रयास से उन सभी 24 बच्चों के जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिन भावनात्मक परिस्थितियों व मानसिकता से वे गुजरें हैं उसे कम करने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
उस दुखद हादसे के बाद उन बच्चों के लिए यह पहली दीपावली थी। ऐसे में कहीं न कहीं वो सभी बच्चे अपने अभिभावकों की कमी को महसूस न करें,इसलिए आज सहपरिवार हमने उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया। हमने उन सभी बच्चों के अभिभावक के रूप में उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जो जिम्मेदारी ली है उसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आगामी समय मे उनके हर सुख-दुख में और त्योहार में उन्हें अपने अभिभावकों की कमी महसूस न हो इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे।