कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

कवर्धा में बिना वैद दस्तावेज के गैर कानूनी तरीके से रहने वाले 39 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा।

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी, रहोंगिया मुसलमान को ढुढने प्रदेश के कई जिलों में विषेश अभियान चलाकर पहचान किया जा रहा है, इसी को लेकर कबीरधाम पुलिस भी एक्शन मोड़ में नजर आ रही है और जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में किराए के मकान व होटल, धर्मशाला में दाबिस देकर बहार से आकर ठहरे लोगों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। कबीरधाम जिले में पुलिस ने दो दिनों में 39 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। शुक्रवार को पुलिस ने सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत 13 लोगों को व चिल्फी थाना क्षेत्र से 02 लोगों को गिरफ्तार किया था वहीं आज शनिवार को पंडरिया व कूकदूर थाना क्षेत्र से 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने यहां मुद्दा उठाया था की छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी, रहोंगिया मुसलमान की घुसपैठ हुई है, भाजपा की सरकार बनने के बाद इनपर कारवाई किया जाएगा। अब भाजपा सरकार में आते ही घुसपैठियों पर सख्त रुख अपना लिया है, और विषेशअभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पहचान कर कारवाई कर रही है।

डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया की पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में संदिग्ध बाहरी लोगों पर कारवाई की जा रही है, शुक्रवार को 15 लोगों पर शनिवार को 24 लोगों पर 128 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !