कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेवा कार्य में तत्पर रही पुलिस

गौरेला पेंड्रा – नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के मतदान दिवस पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता स्वयं दलबल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

प्रशासन द्वारा सभी मतदान स्थलों पर वृद्धजन और विशेष रूप से सक्षम मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। इसके तहत जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने गौरेला के एक मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग मतदाता को व्हीलचेयर से मतदान में सहयोग किया। इसी तरह, आरक्षक राहुल सिंह (कुम्हारी, मरवाही), सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र बनछोड़ एवं आरक्षक संजय खांडेकर (लोहारी, बिलासपुर एमटी वर्कशॉप) ने विशेष रूप से सक्षम मतदाताओं की मदद करने के दृश्य चर्चा में रहे

मतदान केंद्रों पर उत्साहजनक दृश्य भी देखने को मिले। थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर ने कुम्हारी बूथ क्रमांक 12 में 98 वर्षीय बृज लाल राय की सहायता की, जबकि मरवाही आईटीआई मोहल्ला में 90 वर्षीय भोगियाबाई ने मतदान कर अपनी खुशी जाहिर की, जिसे देखकर अन्य मतदाताओं ने तालियों से उनका अभिवादन किया।

मतदान से एक दिन पूर्व जीपीएम पुलिस द्वारा वृहद फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया था, जिससे मतदाताओं में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा और वे निर्भीक होकर मतदान करने पहुंचे। मतदान दिवस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल की निगरानी में पेट्रोलिंग और क्विक रिस्पॉन्स दल मतदान केंद्रों पर सतत गश्त कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु क्रमशः उप पुलिस अधीक्षक श्याम सिदार, उप पुलिस अधिकारी निकिता तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ लगातार गश्त पर रहे।

जीपीएम पुलिस मतदाताओं को निर्भीक और सुगम मतदान का वातावरण उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध रही और भविष्य में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुरक्षित एवं सुचारू बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहेगी।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !