
बोड़ला – नगर पंचायत बोड़ला में भारी मतों से जीतकर आए नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय पाटिल ने नगर पंचायत का निरिक्षण कर वहाँ के साफ सफाई को लेकर कर्मचारियों को शपथ ग्रहण के पूर्व ही सफाई एवं व्यस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए और कहा की जब नगर कार्यालय ही साफ नही रहेगा तो पुरे नगर की सफाई कैसे कर पाएंगे। साथ ही कार्यालय के टूट फुट हुए टाइल्स और आँगन को मरम्मत कर पुताई करें ताकि आने वाले आम नागरिकों को नगर पंचायत का

कार्यालय साफ और बढ़िया दिखाई दे, टूटे फर्नीचर को हटाकर वहाँ हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए। विजय पाटिल के साथ शिवम केशरवानी और कार्यालय के सी एम ओ और साथी कर्मचारी उपस्थित रहे।