कवर्धा एसपी का एक्शन मोड में, रात में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 से अधिक लोगों पर की कारवाई, पुल क्लब को कराया बंद रविवार को सील करने की होगी कार्यवाही
कवर्धा: जिले में अपराध रोकने व दुर्घटना को नियंत्रण करने एसपी अभिषेक पल्लव ने अपनी टीम के साथ शहर में रात्रि गश्त में निकले इस दौरान एसपी ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालें युवकों को उठग बैठक लगवाया और दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब नहीं पीने की चेतावनी दी, इसके साथ ही पुल क्लब बंद करवाया और वहां मौजूद कॉलेज छात्रों के परिजनों को फोन कर बच्चों को रात में घुमने से मना करने कहा, वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया की शनिवार रात्रि कोतवाली पुलिस और यातायात की टीम के द्वारा शहर के सिग्नल चौक में चैकिंग के दौरान 30 से अधिक लोगों को शराब पीकर वाहन चलते पाया गया इन सभी लोगों पर कार्यवाही की गई है. इसके बाद पुरे शहर की पेट्रोलिंग की गई इस दौरान लालपुर रोड़ के एक ऑडर ग्राउंड स्ट्रक्चर में 30 से ज्यादा कॉलेज छात्र रात को साढ़े बारा बजे सिगरेट, शराब सेवन कर रहे थे. कंस्ट्रक्शन अनलिगल था. जैसे की दिल्ली में घटना हुई थी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से बच्चों की जान चला गया था वैसे ही उसी स्थिति में पुल क्लब संचालित किया जा रहा था छोटा सा विंडो जिसमें ना हवा जाने का रास्ता था और ना प्रयाप्त ऑक्सीजन. कभी भी बारिश होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी पुल क्लब को रविवार नगरपालिका से बात करके सील कराया जाऐगा मालिक पर भी कार्यवाही की जाएगी साथ ही पुल क्लब संचालक पर ही कार्यवाही होगी, कबीरधाम पुलिस लगातार इस तरहां की कार्यवाही करते रहेगी और शराब पीकर वाहन चालने वाले, सुनसान इलाके में बैठने घुमाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।