NH 30 में डेंजर एक्सिडेंट, सड़क पर बिखरी मिली युवक की लाश, अज्ञात वाहन की खोजबीन जारी,
कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा , अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद कर फरार, सड़क में सौ मिटर तक फैला मिला लाश का टुकड़ा, पुलिस जांच में जुटी।
कवर्धा: घटना रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के कवर्धा थाना सीटी कोतवाली अंतर्गत सोनपुरी गांव है, जहां एक युवक को अज्ञात वाहन ने अपने रौंद दिया है, दुर्घटना इतनी दर्दनाक है की लाश को देखने में भी लोगों के रुह कांप गए, सूचना के बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मृतक की पहचान डुलेंद्र नाथ योगी निवासी सोनपुरी के रुप में हुआ है, पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक डुलेंद्र नाथ के एक्सिडेंट की खबर सुबह मिली आसपास लोगों से पता चला की घटना लगभग सुबह 4 बजे के आसपास का है, रात्रि होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया सुबह जब ग्रामीणों का चहल-पहल हुआ तो सड़क पर बिखरे लाश को देखा तब पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर तस्दीक किया तो मृतक की पहचान डुलेंद्र नाथ निवासी सोनपुरी के रुम में हुआ लेकिन दुर्घटना किस वाहन से हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, और मृतक यहां कियू आया था इसका भी पता अबतक नहीं चल पाया है।
कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया की एक्सिडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।