
रीवा – लक्ष्मणबाग गौशाला परिसर में उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला जी के संरक्षण में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के षष्ठम दिवस कथा व्यास परम पूज्य पंडित श्री बाला वेंकटेश शास्त्री जी ने भगवान की रासलीला का वर्णन करते हुए बताएं कि भगवान की रासलीला में भगवान शिवजी गोपी बने हैं यह तो सब जानते हैं लेकिन हनुमान जी भी गोपी बने थे हनुमान जी चारु नाम की गोपी बनकर भगवान की रासलीला में सम्मिलित हुए थे शास्त्री जी ने बताया कि भगवान की रासलीला में तीन परिधि हैं हलनीशक रास एवं महाराष

हलनीशक में असंख्य गोपियों के मध्य एक कृष्ण नृत्य कर रहे थे रास में तासाम मध्ये द्वयोर्द्वयो: दो गोपियों के मध्य में एक कृष्ण और महाराष में जितनी गोपिया उतने कृष्णा असंख्य गोपिया असंख्य कृष्णा जितने भी वहां के बालुका के कण थे वह सब गोपी कृष्ण बनकर के भगवान की रासलीला में अपनी सहभागिता निभाई भूत भावन भोलेनाथ जी भी गोपी का बेस धारण कर भगवान की रासलीला में सम्मिलित हुए देवता गण अपने-अपने विमान में सवार होकर आसमान से रास के दृश्य का दर्शन कर रहे थे भागवत में रासलीला का वर्णन कोई किस्सा कहानी नहीं है यह साक्षात भागवत जी के पांच प्राण हैं रास पंचाध्यायी में पांच अध्याय का वर्णन किया गया है राज पाच अध्याय का तात्पर्य होता है पांच प्राण प्राण अपान व्यान उदान और सामान भगवान रासलीला के माध्यम से कामदेव का मान मर्दन किये इसके बाद शास्त्री जी ने भगवान की अंबिका बन यात्रा करते समय शंखचूड़ सुदर्शन एवं केशी नामक दैत्य के बध करने के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए अक्रूर जी के आगमन कंस की धनुष यज्ञ भगवान के मथुरा पुरी प्रस्थान अक्रूर जी को यमुना जी में जल के अंदर संपूर्ण ब्रह्मांड का दर्शन धोबी का उद्धार दर्जी माली कुब्जा पर कृपा कुवलया पीड़ हाथी का वध धनुष भंग चांणूर और मुस्टिक के सहित कंस वध का बड़े ही विस्तार से वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के आदेश से विश्वकर्मा ऋषि के द्वारा समुद्र के बीचो-बीच द्वारिका पुरी का निर्माण भगवान द्वारकाधीश बनकर पधार कर अन्त में रुक्मणी मंगल महोत्सव का बड़े ही विस्तार से वर्णन करते हुए झांकी के माध्यम से बड़े ही धूमधाम से विवाह उत्सव मनाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुक्त रीवा संभाग डॉ बी एस जमोद लक्ष्मण बाग के सीईओ एस डी एम गुढ डॉक्टर अनुराग तिवारी चिरहुला नाथ जी के प्रमुख सेवक स्वामी गोकर्णाचार्य जी गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष घनश्याम ताम्रकार कमलेश सचदेवा महेंद्र सर्राफ डॉक्टर प्रभाकर चतुर्वेदी दैनिक मारुति एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया वरिष्ठ समाजसेवी सिंधी सेंट्रल पंचायत राजकुमार टेलवानी,ओ पी गुप्ता अरविंद गुप्ता मन्नू जी शैलेंद्र शर्मा ममता नरेंद्र सिंह जी के सहित भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने विभोर होकर कथा श्रवण किये ।।