महेश ठारवानी बने कैट मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

भारत की लघु एवं फुटकर व्यापारियों की अखिल भारतीय संस्था कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्य प्रदेश का पुनर्गठन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जी द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन की सहमति से रीवा के वरिष्ठ व्यापारी, किराना व्यापारी संघ रीवा के अध्यक्ष महेश ठारवानी को कैट मध्य प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रीवा संभाग प्रभारी मनोनीत किया गया है ठारवानी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर विंध्य के व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है सतना कैट के अशोक दौलतानी, पवन मालिक संदीप मंगल, मनोहर वाधवानी, सीधी के कमल कामदार, दिलीप सितानी, चंद्रपाल बसंतानी, रीवा के अमरजीत सिंह लक्की, नरेश काली, कमलेश सचदेव, प्रकाश तारानी, प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया,अजय माधवानी, सुरेश आप पंजवानी, महेश आहूजा, मानिक लाल सोनी, योगेश अग्रवाल विक्की ओबेरॉय, कमलेश ठारवानी, मोनू रामचंदानी, संजय गुप्ता महेश गुप्ता अमित ठारवानी सहित कई व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है एवं महेश ठारवानी को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की है