कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आयोजित किया गया महिला कमांडो जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम


पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि एक सभ्य एवं स्वच्छ समाज की स्थापना में महिला कमांडो का है अमूल्य योगदान


कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, समाज शिक्षा संगठन एवं मनोविकास केंद्र के अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं की, दी गई जानकारी
उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले महिला कमांडो को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
ग्राम भ्रमण एवं गश्त करने के लिए महिला कमांडो को दिया गया डंडा एवं विसिल

आज दिनांक 08.08.2025 को दोपहर 01:00 से नगर भवन बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में महिला कमांडो जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न ग्रामों में गठित महिला कमांडो की महिलाएं सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई। जिले के विभिन्न ग्रामों में शांति व्यवस्था बनाए रखना, असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्यवाही करने एवं मुख्य रूप से ग्रामों में अवैध रूप से शराब बिक्री को रोकने हेतु महिला कमांडो का गठन किया गया है, जिसमें ग्राम की

महिलाएं लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ एवं पहचान करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महिला कमांडो की सहायता से विभिन्न ग्रामों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों कि धरपकड़ की जा रही है। इसी तारतम्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महिला कमांडो का सम्मान करने एवं समस्त महिला कमांडो का उत्साह वर्धन करने हेतु महिला कमांडो जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि एक सभ्य एवं स्वच्छ समाज की स्थापना में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज ग्रामों की महिलाएं महिला कमांडो के रूप में कदम से कदम मिलाकर अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं ग्रामों में अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है। इसके साथ-साथ महिला कमांडो द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से हम सभी कार्य करते रहें तो ग्राम का परिवेश भी निश्चित रूप से बदलेगा। आप सभी को निरंतर प्रयास करना पड़ेगा। यदि ग्राम, घर में नशे का माहौल रहेगा तो इसका असर हमारे बच्चों पर एवं आने वाली पीढी पर भी रहेगा इसलिए आप सभी ग्राम स्तर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में भी नशा मुक्ति को प्रमुखता से रखें।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, समाज शिक्षा संगठन एवं मनोविकास केंद्र के अधिकारियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस दौरान अत्यंत उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले महिला कमांडो को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही ग्राम भ्रमण एवं गस्त करने के लिए लाठी एवं विसिल भी प्रदान किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा, सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय उप पुलिस अधीक्षक अजाक, तारेश साहू एसडीओपी भाटापारा, सी. तिर्की उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल द्वारा किया गया।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !