79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणी शुक्ला हाई स्कूल में फहराया तिरंगा

बलौदाबाजार – रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदाबाजार पहुंचे… पंडित चक्रपाणी शुक्ला हाई स्कूल में कलेक्टर सुनील सोनी एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, एडिसनल एस पी अभिषेक की उपस्थिति में सांसद ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मे फहराया तिरंगा… परेड की ली सलामी और सभी स्कूल के छात्र और छात्राएं ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शहीद परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया साथ ही पुलिस परिवार के उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य विभाग के भी अधिकारियों को सांसद के द्वारा सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर
प्रदेश अनुसूचित जन जातीय के प्रदेश अध्यक्ष सनम जांगड़े,अशोक जैन नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष जीतेन्द्र और नगर वाशीयों की उपस्थिति रही।