आजादी का अमृत महोत्सव : नेऊरगांव खुर्द (पोड़ी) में वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक सराहनीय पहल

नेऊरगांव खुर्द (पोड़ी)।
आजादी के अमृत महोत्सव की पावन बेला में स्वतंत्रा दिवस की 78 वी वर्षगांठ और 79 जयंती के पावन उपलक्ष्य पर ग्राम नेऊरगांव खुर्द (पोड़ी) में वृक्षारोपण महोत्सव एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। यह अवसर न केवल ग्रामवासियों की एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण भी सिद्ध हुआ।
हरियाली की सौगात : 200 पौधे रोपे गए ग्राम पंचायत और “युवा मुट्ठी संगठन” के अथक प्रयासों से लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया। गांव की मिट्टी को हरियाली की सौगात देकर पर्यावरण संरक्षण का यह अनूठा उदाहरण आने वाली पीढ़ियों के लिए संदेश छोड़ गया कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी ग्रामवासियों की सामूहिक पहल ने क्षेत्र में अनुकरणीय मिसाल कायम की।
कार्यक्रम में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 06 राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे जी रहे। अध्यक्षता राजेंद्र चंद्रवंशी जी (जिला अध्यक्ष, भाजपा) ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकिंकर वर्मा जी (अध्यक्ष प्रतिनिधि, जनपद पंचायत बोड़ला),मनीराम साहू जी (सभापति प्रतिनिधि, जिला पंचायत कबीरधाम), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे , जनपद पंचायत बोड़ला उपाध्यक्ष नंद श्रीवास , भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी नितेश अग्रवाल , तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
युवा शक्ति का अनुकरणीय संदेश:
गांव के ऊर्जावान युवाओं ने “युवा मुट्ठी संगठन” के माध्यम से यह सिद्ध किया कि संगठित प्रयास हर क्षेत्र में परिवर्तन ला सकता है। संगठन ने केवल वृक्षारोपण तक ही सीमित न रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और सामाजिक चेतना जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। यही कारण है कि आज यह संगठन आसपास के गांवों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बन गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत नृत्य और गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार (₹2101) की विजेता रही – तनु एवं सानू ग्रुप
द्वितीय पुरस्कार (₹1501) की विजेता रही– दिव्या एंड ग्रुप
तृतीय पुरस्कार (₹1101) की विजेता रही – नट सिस्टर्स
“राखी बनाओ-थाली सजाओ” प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार की विजेता रही – श्वेता चंद्रवंशी
द्वितीय पुरस्कार की विजेता रही – दिव्यांका चंद्रवंशी
तृतीय पुरस्कार की विजेता रही – राधिका वर्मा
“रंगोली प्रतियोगिता”
प्रथम पुरस्कार की विजेता रही – प्रीति चंद्रवंशी
द्वितीय पुरस्कार – निकिता चंद्रवंशी
तृतीय पुरस्कार – दिव्या लहरे
पुरस्कारों का वितरण वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व जनपद सदस्य आदरणीय नरेश चंद्रवंशी जी नेमसिंह धुर्वे सरपंच ,कुलदीप चंद्रवंशी उप सरपंच द्वारा किया गया।
गांव का गौरव : संगठित प्रयास की मिसाल
यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संदेश था, कि जब गांव के लोग मिलकर आगे बढ़ते हैं तो किसी भी सपने को साकार करना कठिन नहीं। वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नेऊरगांव खुर्द ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना की एक नई धारा प्रवाहित की है।