नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने उपसरपंच को किया गिरफ्तार,
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लूप का है जहां नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने उप सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है, परिजनों का आरोप है की नाबालिग डेम में नहा रही थी इस दौरान दशरू वहां पहुंच और गंद्दी नियम से नाबालिग को पीछे से पकड़ लिया, नाबालिग रोते बिलखते घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर थाना आए और आरोपी के खिलाफ शिकायत की, पुलिस ने मामले के गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी उप सरपंच को गिरफ्तार कर लिया और धारा 74,79 बीएनएस 08 पास्को एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस बयान
चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया की 22 सितंबर को नाबालिग परिजनों के साथ थाना आई और लिखित शिकायत दर्ज कराई की आरोपी दशरू मेरावी द्वारा डेम में नहा रही उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ किया, जिसपर पिडित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।