एलुमिनी मीट में गूँजी पुरानी यादें

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, ओड़ान
ओड़ान। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष (2000-2025) के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, ओड़ान में शुक्रवार 29 अगस्त को एलुमिनी बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस. के. डड़सेना ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

वर्षों बाद एक ही छत के नीचे इकट्ठे हुए पूर्व छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ एक-दूसरे से हालचाल जाना बल्कि अपने सुनहरे दिनों को भी याद किया। कार्यक्रम में जब पुराने बैच के साथियों ने मंच पर आकर किस्से साझा किए तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।
बैठक में विभिन्न भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं और वर्तमान छात्रों को मार्गदर्शन दिया। पूर्व छात्रों में मीना ध्रुव (2006 बैच, सहायक प्राध्यापक), क्षेमनाथ वर्मा (2013 बैच, शिक्षक), जितेन्द्र साहू (पत्रकार), कु. दुलारी यादव (2013 बैच, अध्यापिका, सरस्वती शिशु मंदिर उचड़ाव), कु. रामकली (2012 बैच), कु. राधा वर्मा एवं चंद्राकर (2014 बैच), कु. जया वर्मल (2011 बैच) एवं कु. हेमकुमारी (शिक्षिका) प्रमुख रहे।
इसी तरह विद्यालय के व्याख्याताओं एस. के. टंडन, के. डी. घृतलहरे, एम. मांडले, सुश्री ए. ठाकुर एवं कु. गीता भगत ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य एस. के. डड़सेना द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने एलुमिनी मीट को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संस्थान की उन्नति और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया। सचमुच, यह मिलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बीते पलों की मधुर स्मृतियों को जीने का अवसर बन गया।